करछना भुण्डा चौकी इंचार्ज अजीत कुमार गुप्ता की दबंगई आई सामने सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही वायरल
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर करछना थाना अंतर्गत भुण्डा चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र के समाज सेवी पवन कुमार यादव पर अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए थाने के एक कमरे में ले जाकर लात घूसों से पिटाई करते हुए मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अभियोग पंजीकृत कर करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर मेडिकल चेकअप कराकर दो पुलिस सिपाहियों के साथ एसीपी कार्यालय भेज दिया। वहीं पीड़ित पवन कुमार यादव समाजसेवी ने अपने गांव की सरकारी जमीन खेलकूद मैदान पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायते कई बार किया लेकिन करछना थाने की पुलिस एसडीएम करछना के आदेशों का पालन नहीं किया बल्कि शिकायत कर्ताओं के खिलाफ ही कार्यवाही कर दिया। और तो और शिकायत कर्ताओं को वर्दी की हनक दिखाते हुए मां बहन की गाली देते हुए लात घूसों से मारा पीटा । वहीं शिकायत कर्ताओं द्वारा क्षेत्रीय पत्रकारों से फोन के माध्यम से रो रो कर आपबीती सुनाई। अब देखना है कि पुलिस विभाग के आलाधिकारी इस मामले पर करछना थाना चौकी भुण्डा के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं। अगर कार्यवाही नहीं किया गया तो ऐसे पुलिस कर्मियों के हौसले बुलंद रहेंगे और क्षेत्रीय जनता को गालियां और मार सहनी पड़ती रहेगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।