कारगिल विजय दिवस मनाया गया

Support us By Sharing

कारगिल विजय दिवस मनाया गया

सवाई माधोपुर 26 जुलाई। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
उप प्राचार्य व कार्यक्रम अधिकारी गोरधन कुमावत ने बताया कि सर्वप्रथम स्वयंसेवकों द्वारा तंबाकू जनित उत्पादों से मुक्ति हेतु जन जागरण रैली निकाली गई। जिसमें प्रधानाचार्य ओमप्रभा आर्य सहित अनेक स्टाफ सदस्य शामिल हुए। सीमेंट फैक्ट्री एरिया के विभिन्न मार्गो से होती हुई रैली वापिस विद्यालय पहुंची जहां हाल नंबर 14 में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे वक्ताओं ने कारगिल विजय के महत्व पर प्रकाश डाला। उसके पश्चात शहीदों व महापुरुषों के फोटोचित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी गोरधन कुमावत द्वारा सभी स्वयंसेवकों व उपस्थित अध्यापक अध्यापिको को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई गई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर संस्था प्रधान ओमप्रभा आर्य द्वारा विद्यालय परिसर में एक बरगद के पौधे का रोपण भी किया गया। बाद में सभी स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर विद्यालय की चारदीवारी के पास उगी हुईं खरपतवार को उखाड़ कर सफाई कार्य किया।
कार्यक्रम में स्काउट सचिव महेश सेजवाल, मीना शर्मा, गीता नागर, रमेश बैरवा, कैलाश सैन, राजेंद्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण सहित विद्यालय के अनेक स्टाफ सदस्य मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *