कुशलगढ|(अभियान आजतक)विद्या निकेतन विद्यालय बड़ोदिया में कारगिल विजय दिवस मनाया-कस्बे में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुरेश त्रिवेदी ने की ,मुख्य वक्ता मनोज पण्ड्या थे। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य वक्ता मनोज पण्ड्या ने 26 जुलाई 1999 के दिन किस प्रकार से हमारे देश के अमर बलिदानियों ने अपना बलिदान देकर कारगिल में भारत की विजय पताका फहराई थी के बारे में भैया बहिनो को अवगत करवाया साथ ही विद्यार्थियों से कहा कि हमे हमेशा हमारे देश के शहीदों को याद रखना है उनके द्वारा दिये गए बलिदान को भूलना नही है तथा हमेशा उनका सम्मान करना है,साथ ही देश के सेनिको के सम्मान में विद्यार्थियों ने पिरामिड बनाया । इस दौरान वरिष्ठ आचार्य प्रदीप शर्मा,वालेंग पटेल,दीपेश सेवक,देवेंद्र बुनकर,गोपाल सोलंकी,गगन पाटीदार,महेंद्र सोलंकी,संदीप पाटीदार,पायल दीदी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वन्दना प्रभारी दीपेश सेवक ने किया। उक्त जानकारी प्रसार प्रमुख कपिल जोशी ने दी।