करजी निवासी लेखनी ठाकुर भुगोल विषय के लिए मिला गोल्ड मेडल
बडोदिया, बांसवाड़ा, अरुण जोशी ब्यूरो चीफ: करजी निवासी लेखनी ठाकुर को भुगोल विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मिला गोल्ड मेडल । पंचायत समिति बागीदौरा के ग्राम पंचायत करजी निवासी लेखनी ठाकुर पुत्री चन्द्रकान्त ठाकुर काे एमए भुगोल विषय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर गोविंद गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र,वीएमओयु कोटा के कुलपति प्रो कैलाश सोडानी,जीजीटीयु कुलपति प्रो केशव सिंह ठाकुर ने गोल्ड मेडल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया । केम्पस बांसवाडा में नियमित अध्य्यन करने वाली छात्रा लेखनी ठाकुर ने बताया कि गोविंद गुरू यूनिवर्सिटी ट्रायबल में वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023 एवं विगत सत्र की लंबित सत्राक परिक्षाओं सर्वोच्च स्थान पर रहे विद्यार्थियों में उन्हे चयनित किया गया।लेखनी ठाकुर ने एम जोग्रोफी में 83.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर युनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।स्वततंत्रता आंदोलन विषय कविता में प्रथम स्थान — पढाई के साथ साथ लेखनी ठाकुर ने महापुरूषो के बलिदान पर विषयो का पढना तथा उन पर कविता लिखना हमेशा जारी रखा। इसलिए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में कविता का शिर्षक – स्वतंत्रता आंदोलन- विषय पर – गाथा बलिदान त्याग और विरता की- पर कविता लेखन किया जिससे जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाया था । साथ ही राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित युवा महोत्सव में कविता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया । लेखनी ठाकुर ने कविता का शिर्षक स्वतंत्रता आंदोलन विषय पर गाथा बलिदान त्याग और विरता की पर कविता लेखन किया जिला स्तर पर प्रथम पाया था । लेखनी ठाकुर के गोल्ड मेडल में चयन पर उनके परिजन,मित्रजन व गुरूजनों सभी ने हर्ष व्यक्त किया ।