करजी निवासी लेखनी ठाकुर का जोग्रोफी में गोल्डन मेडल के लिए चयन

Support us By Sharing

करजी निवासी लेखनी ठाकुर का जोग्रोफी में गोल्डन मेडल के लिए चयन

बडोदिया,बांसवाड़ा: करजी निवासी लेखनी ठाकुर का गोल्ड मेडल में चयन । पंचायत समिति बागीदौरा के ग्राम पंचायत करजी निवासी लेखनी ठाकुर पुत्री चन्द्रकान्त ठाकुर का एमए जोग्रोफी में गोल्डं मेडल के लिए चयन हुआ । गोविंद गुरू ट्रायबल युनिवर्सिटी द्वारा जारी गोल्डत मेडल प्रोविजनल लिस्ट में गोविंद गुरू यूनिवर्सिटी केम्पस बांसवाडा में नियमित अध्य्यन करने वाली छात्रा लेखनी ठाकुर का चयन बताया । गोविंद गुरू यूनिवर्सिटी ट्रायबल में वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023 एवं विगत सत्र की लंबित सत्राक परिक्षाओं सर्वोच्च स्थान पर रहे विद्यार्थियों की अंतरिम अस्थािई सुची जारी की है। लेखनी ठाकुर ने एम जोग्रोफी में 83.90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर युनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वतंत्रता आंदोलन विषय कविता में प्रथम स्थान — पढाई के साथ साथ लेखनी ठाकुर ने महापुरूषो के बलिदान पर विषयो का पढना तथा उन पर कविता लिखना हमेशा जारी रखा। इसलिए उन्होंने राज्य सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 में कविता का शिर्षक – स्वतंत्रता आंदोलन- विषय पर – गाथा बलिदान त्याग और विरता की- पर कविता लेखन किया जिससे जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाया था । साथ ही राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित युवा महोत्सव में कविता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया । लेखनी ठाकुर ने कविता का शिर्षक स्वतंत्रता आंदोलन विषय पर गाथा बलिदान त्याग और विरता की पर कविता लेखन किया जिला स्तर पर प्रथम पाया था । लेखनी ठाकुर के गोल्ड मेडल में चयन पर उनके परिजन,मित्रजन व गुरूजनों सभी ने हर्ष व्यक्त किया । ये जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing