करमा बाई जाट महिला संस्था ने हरी चरण सेवा संस्थान को किया फ्रीज भेंट, टीम ने किया सेवा का समर्पण

Support us By Sharing

शाहपुरा|करमा बाई जाट महिला संस्था की उदयपुर टीम ने हरी चरण सेवा संस्थान (निराश्रित गृह) को फ्रीज भेंट करके अपनी सेवा और समर्पण का आदर्श प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संस्था की जिलाध्यक्ष कमला चैधरी और अन्य प्रमुख पदाधिकारी डॉ. नीतू बेनीवाल, डॉ. रेखा चैधरी, डॉ. संतोष लांबा, डॉ. उर्मिला चैधरी, डॉ. अंकिता चैधरी और स्नेहा सिंह की उपस्थिति रही।

फ्रीज भेंट करने के अवसर पर हरी चरण सेवा संस्थान के व्यवस्थापक धु्रव कुमार काविया और प्रभारी चंद्राकला ने करमा बाई जाट महिला संस्था की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस योगदान को संस्थान के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि यह सहयोग न केवल उनकी जरूरतों को पूरा करेगा, बल्कि निराश्रित लोगों की सेवा को और अधिक सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेगा। इस अवसर पर करमा बाई जाट महिला संस्था की ओर से समाज सेवा और सहायता के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि संस्था की ओर से सामाजिक सरोकारों के तहत इस प्रकार के कार्यो को किया जाता रहा है।


Support us By Sharing