कर्मयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर, 26 जुलाई। भारत सरकार द्वारा संचालित आईगॉट कर्मयोगी डिजिटल प्लेटफॉर्म संचालन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आयोजित हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि ज्ञान ही शक्ति है। प्रतिदिन ज्ञानार्जन कर निरन्तर अपनी कार्य कुशलता में उत्तरोत्तर प्रगति करते रहना समय की आवश्यकता है। अगर हम अपने कार्यो में तकनीक का उपयोग नहीं करेंगे तो हम अन्य कार्मिकों से कुशलता की दौड़ में पीछे रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार राजकीय कार्यालयों में कार्य करने वाले सभी कार्मिक चाहे व सरकारी हो या संविदा कर्मी सभी की कार्य करने की शैली एवं उन्हें आधुनिक तकनीक का ज्ञाता बनाने के लिए आईगॉट कर्मयोगी डिजिटल पोर्टल पर ई कॉर्सेज लेकर आई है। इन कॉर्सेज को कार्मिक कभी भी अपनी इच्छानुसार ऑनलाईन करके अपने कार्यो में एडवांस टैक्नोलॉजी का उपयोग करके कार्यो को और अधिक कुशलता से कर सकता है और अपने परिजन व अपने साथी कार्मिकों की सहायता भी कर सकता है।
इस दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक पंकज मीना ने उपस्थित सभी जिला स्तरीय एवं अन्य कार्मिकों को जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार से इन कॉर्सेज को करने के लिए पंजीकरण करे व आईगॉट कर्मयोगी डिजिटल एप डाउनलोड कर वहां उपलब्ध योगा, साइबर सिक्योरिटी, कोड ऑफ कन्डेक्ट, बेसिक कम्प्यूटर ट्रबल शूटिंग, स्ट्रेस मैनेजमेन्ट, अंडर स्टैण्डिंग मोटिवेशन सहित कुछ कॉर्सेज विभाग से संबंधित है वहीं कुछ सामान्य कॉर्सेज है जो सभी श्रेणियों के कार्मिक कर सकते है।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, पुलिस उपाधीक्षक ब्रजेश, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, कोषाधिकारी कुलदीप मीना सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


Support us By Sharing