सवाई माधोपुर 27 मार्च। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर राजपुत करणी सेना में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में भी राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह खिजुरी के नेतृत्व में राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर हम्मीर सर्किल पर जमकर प्रदर्शन किया और सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन किया।
इस दौरान करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह खिजूरी ने कहा कि महाराणा सांगा न केवल राजस्थान अपितु पूरे देश का स्वाभिमान है। महाराणा सांगा ने दिल्ली गुजरात और मालवा के मुग़ल बादशाहों के आक्रमण से अपने राज्य की रक्षा की वे उस समय के सबसे शक्तिशाली राजा थे। ऐसे महान वीर योद्धा का देश की सबसे बड़ी पंचायत में राज्यसभा सांसद द्वारा अपमान करने को राजपूत करणी सेना कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राजपूत करणी सेना समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता समाप्त होने तक आंदोलनरत रहेगी और प्रदर्शन करेगी। इस मुद्दे को लेकर राजपूत करणी सेना द्वारा देशभर में आंदोलन किया जा रहा है और आगामी 12 अप्रैल को करणी सेना द्वारा आगरा के नजदीक खानवा स्थान पर महाराणा सांगा की जयंती मनाएगी। इस दौरान खानवा में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमे देशभर के करणी सैनिक एकत्रित होंगे और सपा सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।