करणी सेना ने किया गांवो में जनसम्पर्क

Support us By Sharing

करणी सेना ने किया गांवो में जनसम्पर्क

सवाई माधोपुर 20 जून। करणी सेना जिलाध्यक्ष रविन्द सिंह चितारा के नेतृत्व में रानी रंगादेवी जौहर स्मृति समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में किये जा रहे जनसम्पर्क के तहत चैथ का बरवाड़ा, शिवाड़, डीडायच, भेडोला, नाहरी, जगमोदा, बगीना, देवली, सारसोप, ईशरदा, पीपलया, बहड़, सिरस, बस्सी, नटवाड़ा, झाड़ौदा गावों का दौरा कर अधिक से अधिक संख्या में राजपूत क्षत्रानियों और सरदारो से कार्यक्रम में पहुंचने का आव्हान किया।
इस दौराना रविन्द्र सिंह ने बताया कि रानी रंगादेवी हमारे लिए आन बान शान का प्रतीक है उन्होंने अलाउद्दीन खिलजी जैसे आक्रांताओ से अपने सतीत्व की रक्षा में जौहर किया। उनके जौहर से हमे आज भी प्रेरणा मिलती है। हमारे पूर्वजों ने हमे यही सिखाया है की राजपुत का धर्म विजय या वीरगति। इस दौरान भरत सिंह भेडोला, शक्ति सिंह, वीर बहादुर सिंह डिडायच, नरपत सिंह भेडोला, जयदीप सिंह जगमोदा, दिलीप सिंह खिजुरी, कर्ण प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, देवेंद्र सिंह, विक्की बना आदि करणी सैनिक उपस्थित रहे।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *