अपने गांव टांडा रत्ना में गांव पहुंचने पर ग्रामवासियो ने किया स्वागत
सज्जनगढ़ 10 जून| राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में लेफ्टिनेंट बनने के बाद कार्तिक लबाना सोमवार को अपने गांव सज्जनगढ़ (टांडा रत्ना ) पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर स्वागत किया। पहली बार इस क्षेत्र से कार्तिक लबाना लेफ्टिनेंट बने। सन 2011 में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में प्रवेश लेकर सत्र 2017-18 में 12 वी कक्षा पास की। सन 2019 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर 133 वी रेंक प्राप्त की। कार्तिक का भारतीय थल सैना में प्रमाणित अधिकारी में चयन के बाद 4 साल का प्रशिक्षण किया जिसमे 3 साल पुणे में 1 साल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं 1साल देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी कठोर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद देहरादुन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसने अभिभावकों को भी बुलाकर कार्तिक लबाना को लेफ्टिनेंट के स्टार लगाए गए तथा भारतीय सैना की सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर इन्फेंट्री 6 कमाऊ अरुणाचल प्रदेश मैं तैनात किया गया। लबाना एक पूरी बटालियन का लेफ्टिनेंट रहेगा। सोमवार को अपने गांव टांडारतना पहुंचने पर परिवारजनो, समाजजनों एवं ग्रामवासियो द्वारा भव्य स्वागत किया। इस क्षेत्र से पहली बार कोई लेफ्टिनेंट बनकर आया है। कार्तिक लबाना के पिता एक शिक्षक है एवं माता गृहिणी है। साधारण परिवार में जन्मे कार्तिक ने अपने परिवार,लबाना समाज एवं वागड़ का नाम रोशन किया। ये जानकारी महेश सोनी ने दी।