शिवाजी गार्डन में किए करुणा केंद्र ने संकल्प दिलाकर निःशुल्क परिंडे वितरित


भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तहत भीलवाड़ा में संचालित करुणा केंद्र नेआज अध्यक्ष शकुंतला खमेसरा की अध्यक्षता एवं करुणा केंद्र संरक्षक प्रेम शंकर जोशी के आतिथ्य में शिवाजी गार्डन में निःशुल्क परिंडे वितरित किए। साथ ही करुणा केंद्र महामंत्री निर्मला सिंघवी, पदाधिकारी प्रदीप शर्मा ललिता जैन के निर्देशन में शिवाजी गार्डन में परिंडे बांधकर उनमें उनमें नियमित दाना पानी डालने की जिम्मेदारी योग शिक्षिका नीरा मेहता को दी गई। करुणा केंद्र संरक्षक जोशी ने बताया कि करुणा केंद्र द्वारा इच्छुक व्यक्तियों को परिंडो की नियमित साफ सफाई करने एवं दाना पानी डालने का संकल्प दिलाकर निःशुल्क परिंडे वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर करुणा केंद्र सदस्य सुरेश सिंघवी, भागवती त्रिपाठी, प्रकाश सिन्धी, कृतिका सोनी, कांता बागडोदिया, किरण आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  ग्राम पंचायत शिवाला के ग्रामीणों ने कीचड़ग्रस्त सड़कों को लेकर किया विरोध, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now