पक्षियों के लिए लगाये 51 परिंडे, पशुओं के लिए ही रखी पानी की टंकियाँ
भीलवाडा।काशीपूरी वक़ील कॉलोनी माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा साल भर से निरंतर शीतल जल मंदिर को सुचारु रूप से चलाया जा रहा है। सदस्यों द्वारा पक्षियों के लिए 51 परिंडे लगाकर उनको पानी भरने की जिम्मेदारी ली गई पशुओं के लिए ही पानी की टंकियाँ रखी गई। अध्यक्ष शीला जागेटिया व सचिव चंद्रकांता बाहेती ने बताया जल ही जीवन हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए मंडल द्वारा पशु पक्षियों और राहगीरों के लिए जल सेवा का निरंतर संचालन किया जा रहा। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुमन सोनी, मधु काबरा, गीता काबरा, सुनीता सोमानी, वंदना सोनी, शारदा न्याती, सुनीता सामरिया, पुष्पा ईनानी, मंजु सोनी, मनोरमा कोठारी, संध्या नुवाल, सीमा सोनी का विशेष सहयोग रहा।