श्री राम मंदिर में कात्यानी माता की सजाई झांकी


भजनों में उमडे श्रद्धालु, आज निकलेगी शोभा यात्रा

नदबई|चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर कस्बे के श्री राम मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार रात को मंदिर परिसर में मां कात्यायनी की भव्य झांकी सजाई गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मंदिर में महिला मंडली द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजनों की सुरमयी धुनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु माता के भजनों पर झूमने को मजबूर हो गए। मंदिर महंत पंडित घनश्याम शर्मा ने बताया कि, भक्तों की आस्था को देखते हुए हर दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

रात के समय मंदिर में भजन संध्या का शुभारंभ हुआ, जिसमें महिला मंडली ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भक्त “जय कात्यायनी माता”, “मां तेरा दरबार सजा है” जैसे भजनों पर मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। महिलाओं ने मां के भजनों पर जमकर नृत्य किया, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

भजन संध्या के पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के उपरांत श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति ने बताया कि, शुक्रवार को अष्टमी के अवसर पर शहर की कॉलोनी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद भजन-कीर्तन का विशेष आयोजन किया जाएगा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now