बनेड़ा में कवि सम्मेलन भोर होने तक जमा


बनेड़ा, पेसवानी। ‍‍‍‍झालरा महादेव व्यायाम शाला की ओर से आयोजित 3 दिवसीय शिवरात्रि मेले में मंदिर प्रांगण में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।
देर रात्रि तक चले इस आयोजन में देश के सुपरिचित कवियों द्वारा अपनी रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। कवि सम्मेलन का प्रारंभ दौसा से आई कवियत्री सपना सोनी की सुमधुर सरस्वती वंदना से हुआ। उसके पश्चात उज्जैन के रोहित जन्नाट  ने अपनी हास्य कविताओं से सबको से सबको खूब गुदगुदाया। धार मध्यप्रदेश के हास्य के विलक्षण कवि धीरज शर्मा ने हास्य ठहाके के साथ अपनी चिरपरिचित कविता संस्कार का कोई स्कूल नहीं होता कोई ट्यूशन कोई कोचिंग नहीं होती, घर ही संस्कारों का विश्व  विद्यालय होता है।
राजकुमार बादल शक्करगढ़  ने तीखी तीखी बकरा दाढ़ी उंडी आख्यां पिचक्या गाल एवम मां की ममता को पल में भुला दिया पिता का प्यार बोना लगने लगा। जैसे गीतों से श्रोताओं को मनोरंजन से संवेदना तक का सफर करवाते हुए शानदार काव्यपाठ किया। कवियत्री सपना सोनी के एवम मंच संचालन कर रहे हास्य कवि दिनेश बंटी के बीच बहुत नोक झोंक से श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। उसके बाद श्रृंगार के एक के बेहतरीन गीतों एवम पैरोडियों मुझे संसद में बैठा दे रे ओ नेता दीवाने। जिसको सुनने को लालाईत श्रोताओं  राष्ट्र चेतना के स्वर वीर रस कवि मुकेश मोलवा ने पूरे वातावरण  को भगवामयी कर दिया। उनकी श्रोताओं की डिमांड पर भगतसिंह की कविता से श्रोताओं ने सम्मान पूर्वक खड़े होकर अभिवादन किया कार्यक्रम। दिनेश बंटी ने कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन एवम काव्यपाठ किया। अंत में संस्था की ओर से शंकर माली, सुरेश माली, ओम प्रकाश खोईवाल, कृष्ण कुमार जी भट्ट मदन माली कैलाश माली चंद्रप्रकाश माली, विनोद कुमावत ने कमेटी की ओर से कार्यक्रम के अतिथियों सरपंच संपत माली उपसरपंच डेबी लाल माली युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजमल माली , नारायण आचार्य का मालाओं से स्वागत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now