नववर्ष प्रतिपदा के स्वागत में आयोजित सत्संग पखवाड़े के अंतर्गत कवियों की होगी रचनात्मक प्रस्तुति
भीलवाड़ा, 27 मार्च।हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर, भीलवाड़ा में चल रहे सतत सनातन सत्संग पखवाड़े के अंतर्गत दिनांक 28 मार्च 2025, शुक्रवार को एक विशेष कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें भीलवाड़ा व आसपास के प्रसिद्ध कवि अपनी ओजस्वी व भावपूर्ण रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। इस सम्मेलन का आयोजन मेवाड़ लिट्रेचर सोसायटी के संयोजन में किया जा रहा है।
कवि सम्मेलन में भीलवाड़ा के सुप्रसिद्ध कवि राजेन्द्र गोपाल व्यास, राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि दीपक पारीक, डॉ. अवधेश जौहरी, कवयित्री शालू साखला, डॉ. विष्णु सांगावत, रामेश्वर रमेश तथा ओम आदर्शी जैसे साहित्य साधक अपनी रचनाओं के माध्यम से सनातन संस्कृति, भक्ति, राष्ट्रप्रेम और मानवीय मूल्यों की अभिव्यक्ति करेंगे।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि यह कवि सम्मेलन नववर्ष प्रतिपदा के स्वागत में आयोजित किए जा रहे सत्संग पखवाड़े का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आश्रम परिसर में 23 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन रात्रि 8:00 से 10:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्ति रस का आनंद ले रहे हैं।
महामंडलेश्वर जी ने बताया कि इस बार नववर्ष प्रतिपदा का विशेष स्वागत आश्रम में 30 मार्च 2025, रविवार से किया जाएगा। इस दिन से लेकर 6 अप्रैल 2025 तक पूरे नवरात्रि पर्व के दौरान आश्रम परिसर में माता वैष्णो देवी की गुफा दर्शन के लिए खुली रहेगी, और 5100 अखंड दीपक माँ की चरणों में प्रज्वलित किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को इन दीपकों को जलाने का अवसर भी मिलेगा, जिससे वे नववर्ष और नवरात्रि की शुरुआत भक्ति भाव से कर सकें।
उन्होंने सभी सनातन धर्मावलंबियों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे आश्रम पधारें, माँ वैष्णो देवी के दर्शन करें, कवि सम्मेलन का आनंद लें और अखंड दीपकों के आयोजन में सहभागी बनें। यह आयोजन सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं को सजीव बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
आश्रम परिसर को इस विशेष अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया है, जहां भक्तों के लिए पेयजल, प्रसाद, दर्शन एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था की गई है।