रा.उ.मा.वि.तलवाड़ा की छात्रा काव्यांशी त्रिवेदी ने 12 वी कला वर्ग में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए


तलवाड़ा, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा की छात्रा काव्यांशी त्रिवेदी ने 12 वी कला वर्ग में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय,त्रिवेदी परिवार,गोवारत परिवार एवम गुरुजनों का नाम रोशन किया है। काव्यांशी त्रिवेदी ने कहा कि दिन में 5 और रात में 3 घंटे नियमित पढ़ाई करती थी। जितनी मेहनत करते हैं उतना लक्ष्य करीब होगा। मैं आगे पढ़कर प्रशासनिक सेवा करना चाहती हू ।सफलता का श्रेय मां प्रीति त्रिवेदी,पिता कल्पेश त्रिवेदी और गुरु जनों को दिया। ये जानकारी नवनीत त्रिवेदी ने दी।


यह भी पढ़ें :  राजकीय प्राथमिक विद्यालय टेंबापाड़ा ग्राम पंचायत माकोद विद्यालय में उपस्थित 35 बच्चो को स्कूल बैग वितरित किए गए
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now