कायमखानी महासभा ने कल्याण बोर्ड गठन की मांग, दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

कायमखानी महासभा ने कल्याण बोर्ड गठन की मांग, दिया ज्ञापन

शाहपुरा|जिला शाहपुरा में राजस्थान कायमखानी महासभा के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर कायमखानी विकास/ कल्याण बोर्ड की मांग की गई।
महासभा के जिलाध्यक्ष सावंत खा कायमखानी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में कायमखानी समाज ने समय समय पर अपनी बहादुरी, समर्पण, राष्ट्रहित मे अपनी महत्तपूर्ण भूमिका निभाई। समाज ने देश की सेना ओर सेना की विभिन्न शाखाओं जल, थल, वायु ओर पैरामिलेट्री सेनाओं में अपना योगदान दिया है। आज उनके लिए एक स्वायत्त कायमखानी विकास / कल्याण बोर्ड की आवश्यकता है
युवाध्यक्ष ताज खा कायमखानी ने बताया कि प्रदेश में कायमखानी कॉम बड़ी संख्या में निवास करती हैं कायमखानी कॉम कई वीर चक्र, सोर्य चक्र, सेना मेडलों, राष्ट्रपति पदको सहित कई पुरुस्कारों जीत कर अपनी वीरता की मिसाल पेश की है।
पार्षद हमीद खा कायमखानी ने बताया कि कॉम ने कई युद्धों में भाग लेकर अपने प्राणों की आहुति दी हैं । कायमखानी समाज के अब तक करीब 208 युवा देश की रक्षा के लिए शहीद हो अपने प्राणों की आहुतियां दे चुके है उनकी शहादत पर कॉम नाज करती हैं ।
पार्षद डॉ. इशाक खा ने बताया कि प्रदेश के सीकर, चुरू, झुंझुनू, नागौर, बीकानेर, टोंक, जयपुर, अजमेर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा ओर शाहपुरा आदि जिलों में सामाजिक सौहार्द के साथ रहने वाली कायमखानी समाज ने सामाजिक विकास के क्षेत्र में महत्तपूर्ण योगदान दिया है।
कायमखानी समाज पिछड़ी स्थिति के बावजूद समाज ओर देश के उत्थान के लिए संकल्पित हैं ।
जीवदया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी ने बताया कि अभी भी कायमखानी समाज का मुख्य काम कृषि और पशुपालन ही हैं यदि कायमखानी विकास/ कल्याण बोर्ड का गठन होता हैं। तो समाज विकास की मुख्यधारा में जुड़ सकेगी ।
ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष सांवत खा कायमखानी, युवाध्यक्ष ताज खा, पार्षद अमजद खा, पार्षद डॉ. इशाक खा, पार्षद हमीद खा कायमखानी, जीवदया सेवा समिति के संयोजक अत्तु खा कायमखानी, दुग्ध उ. स. समिति के अध्यक्ष सद्दीक खा, इरफान खा, पूर्व सैनिक चांद खा , नवाब खा, इकराम खान, वजीर खा , केशर खा, गोरु खा कायमखानी, मोशिन खा, एजाज आदि उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!