स्मार्ट फोन कार्यक्रम के लाभार्थियों से डोर-टू-डोर करें सम्पर्क
निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना के फूड पैकेटों का भण्डारण की रखें उचित व्यवस्था: जिला कलक्टर
भरतपुर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में बैठक शुक्रवार को राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित की गयी।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बैठक के दौरान राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल की तैयारियों, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा निशुल्क फूड पैकेट योजना तथा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना केंप के संबंध में आवश्यक चर्चा करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक 5 अगस्त से, मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन कैंप 10 अगस्त से तथा अन्नपूर्ण फूड पैकेट योजना का शुभारंभ 15 अगस्त से होना प्रस्तावित है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के अभ्यास के वीडियो तथा फोटोज नियमित रूप से नियत पोर्टल पर अपलोड करने,लोगों में खेलों की अधिक से अधिक सहभागिता बढ़ाने के साथ खेल मैदान तैयार करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तहत इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रथम चरण में कक्षा 9 से 12 एवं महाविद्यालय स्तर की छात्राओं, एकल नारी, विधवा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन एवं महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन कार्य करने वाले परिवार की महिला मुखियाओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा। इसके लिए शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक ब्लॉक एवं नगर निकाय क्षेत्रों में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व सम्बंधित अधिकारी इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण योजना में पंजीकृत लाभार्थियों से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर स्मार्ट फोन वितरण की सूचना देंगे तथा शेष रही वंचित परिवारों की महिला मुखियाओं को शिविर में मुख्यमंत्री गांरटी कार्डोंे का वितरण किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिविर स्थल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं पर्याप्त संख्या में कमरों की उपलब्धता वाले भवन का चिन्हिकरण कर समस्त व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता कर लें।
जिला कलक्टर ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत 5 अगस्त को शुरू होने वाले राजीव गांधी ग्रामीण/शहरी ओलम्पिक खेलों के सम्बंध में वर्षा के मौसम को मद्देनजर रखते हुए की गयी तैयारियों की समीक्षा कर लें तथा पोर्टल पर पंजीकृत खिलाड़ियों के खेल में भाग लेने से पूर्व उनको शपथ दिलाकर टी-शर्ट का वितरण किया जाये। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेल सम्बंधी सुविधाओं एवं अभ्यास मैचों के ग्राम पंचायतवार फोटो एवं वीडियो पोर्टल पर अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने 15 अगस्त से आरम्भ होने वाले निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना के फूड पैकेटों का भण्डारण करने की उचित व्यवस्था उचित मूल्य की दुकान स्तर पर सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पश्चात् जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर ध्वजारोहण कर किसी भी महिला लाभार्थी के माध्यम से योजना का शुभारम्भ कराया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सामाजिक पेंशन योजना के वार्षिक भौतिक सत्यापन से वंचित रहे लाभार्थियों का सत्यापन का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ईआरओ एवं एईआरओ को निर्देश दिये कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले क्षेत्र के पात्र युवाओं के शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन से शेष रहे प्रकरणों में भूमि चिन्हिकरण कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करायें। उन्होंने जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर 9 से 15 अगस्त के मध्य होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन अमृत सरोवर स्थल पर किया जायेगा तथा अमृत सरोवर न होने की स्थिति में ग्राम की पोखर के निकट ध्वजारोहण कर किया जायेगा। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की जनसम्मान वीडियो कांटेस्ट में अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं सम्बंधी वीडियो बनवाकर अपलोड करायें।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्रीमती बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहब सिंह सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
————–