आपके जीतने की इस जिद़ को अनवरत बनाए रखे कॉमर्स ही नहीं साइंस एवं अर्ट्स में भी जिला सर्वोच्च पायदान हासिल करेगा: जिला कलक्टर


आपके जीतने की इस जिद़ को अनवरत बनाए रखे कॉमर्स ही नहीं साइंस एवं अर्ट्स में भी जिला सर्वोच्च पायदान हासिल करेगा: जिला कलक्टर

सवाई माधोपुर, 5 जुलाई। बोर्ड परीक्षा परिणाम समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने बारहवीं कॉमर्स विषय में सवाई माधोपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर आने, जिले का एक भी विद्यार्थी अनुत्तीर्ण नहीं होने, गत वर्ष से दसवीं के परिणाम में 10 से 11 प्रतिशत सुधार होने एवं अन्य संकायों में भी पूर्व से परीक्षा परिणाम उच्च रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि आपके जीतने की इस जिद़ को अनवरत बनाए रखे कॉमर्स ही नहीं साइंस एवं अर्ट्स में भी जिला सर्वोच्च पायदान हासिल करेगा।
जिला कलक्टर ने सभी संस्था प्रधानों से कहा कि पिछले साल से दो कदम अवश्य आगे बढ़े अलगे सत्र के लिए अभी से कार्य योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड एग्जाम देने, विद्यार्थियों के मासिक टेस्ट लेने, बच्चों में ग्रेडिंग कर उपचारात्मक शिक्षण अभी से करने के निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को विद्यालयवार नामांकन बढ़ाने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने प्रत्येक विद्यालय को 10 प्रतिशत नामंाकन बढ़ाने के लिए निर्देश किया। साथ ही उन्होंने गत परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए तथा उल्लेखनीय कार्य किया है उन्हें सम्मानित करने के निर्देश भी संस्थान प्रधानों को प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने विद्यालयों में लगाए गए कम्प्यूटर अनुदेशक के माध्यम से आईसीटी लैबों को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगर किसी लैब के अन्दर कम्प्यूटर या कोई उपकरण खराब है तो उसे तत्काल सही करवाया जाए। उन्होंने जिन लैब की संवेदक की अवधि समाप्त हुई है उन्हें विद्यालय में उपलब्ध छात्र कोष एवं विकास कोष से संचालित करने के निर्देश संस्था प्रधानों को प्रदान किए। उन्होंने संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि विद्यालयों के छात्र कोष एवं विकास कोष का उपयोग विद्यालय एवं छात्र हित में उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान परिसर में अतिक्रमण है उनकी सूचना 3 दिन में संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य अभियान चलाकर समस्त विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान परिसर में हो रहे अतिक्रमण को हटवाया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जा सकता है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी नाथूलाल खटीक, जिला शिक्ष अधिकारी गोविंद दीक्षित, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now