Kekdi : राष्ट्रीय संगोष्ठी में एडवोकेट डॉ.आहूजा करेंगे संभाग का प्रतिनिधित्व


राष्ट्रीय संगोष्ठी में एडवोकेट डॉ.आहूजा करेंगे संभाग का प्रतिनिधित्व

केकड़ी,31 मई इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स सुप्रीम कोर्ट की तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी केरल प्रदेश की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित होने जा रही है जिसमें केकड़ी के अधिवक्ता डॉ.मनोज आहूजा अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।आहूजा ने बताया कि आईएएल की तीन दिवसीय नेशनल सेमीनार 2 से 4 जून को आयोजित होने जा रही है जिसमें आईएएल राजस्थान इकाई के 21 डेलिगेट्स प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता कुणाल रावत के नेतृत्व में भाग लेगे।आहूजा ने बताया कि पहले दिन दो जून को होने वाले उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ अधिवक्ता व आईएएल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरएस चीमा,केरल हाईकोर्ट के एडवोकेट जनरल के पी जय चन्द्रन,केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन व जस्टिस गोविन्द माथुर तथा सांसद श्री बिनॉय विश्वम अतिथि होंगे।तीन जून को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कुरियन जोसफ,केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीपति देवन रामचन्द्रन अतिथि होंगे तथा डेलिगेट्स को संविधान की मूल विशेषताएं महत्व और प्रभाव, वकीलों की भूमिका,महिला और न्यायपालिका आदि विषयों के सम्बन्ध में सम्बोधित करेंगे।चार जून को होने वाले सत्र में आहूजा सहित विभिन्न प्रदेशों से आने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता संविधान,लोकतंत्र और न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर अपने विचार रखकर संगोष्ठी को सम्बोधित करेंगे।तीन दिवसीय सेमीनार में देश के विभिन्न प्रदेशों के करीब 300 डेलीगेट्स भाग लेंगे।कार्यक्रम में एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।आहूजा वर्तमान में आई ए एल की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य है तथा देश के अग्रिम संगठन अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के संभागीय अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का भी निर्वहन कर रहे हैं ।आहूजा द्वारा राष्ट्रीय सेमीनार में अजमेर संभाग का प्रतिनिधित्व करने पर उनका अजमेर जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी सहाय भटनागर, केकड़ी बार के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष रामावतार मीणा,अजमेर बार के अधिवक्ता अशोक सिंह रावत,भिनाय बार के अध्यक्ष देवकांत व्यास,शिव चरण चौधरी,इमरान खान सहित कई अधिवक्ताओं सहित वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र गोयल,नवीन वैष्णव और आहूजा के मित्र मनोज मिश्रा,अनिल भाटी,पवन धुमश आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामनायें दी है।

यह भी पढ़ें :  उस्मान उर्फ आशु के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम समाज ने गंगापुर जिला जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now