गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 9 अप्रैल। दिनांक 8 /4/2025 को गंगापुर सिटी के kelam Carrier Institute में जाँच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया !! शिविर में समस्त स्कूल स्टाफ व जरूरतमंद बच्चो व उनके माता पिता की भी शिविर में जांच की गई !! शिविर में सभी लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया जिसमे करीब 100 लोगो की जांच की गई ! शिविर में गंगापुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक श्रीमान अरविंद दाधीच ने सभी मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया !! इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा गंगापुर शहर मंडल अध्यक्ष व डॉ लाल पैथ निदेशक प्रवीण ने शिविर के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ! Kelam Carrier Institute के निदेशक श्रीमती SB kelam मेम ने बताया कि kelam institute हमेशा स्वास्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये समय समय पर इस प्रकार के आयोजित करता रहता है !! इसी क्रम में इंस्टिट्यूट के Managing direcator डॉ सुनील वर्मा ने कहा कि इंस्टिट्यूट की यह पहल सराहनीय है , वर्मा ने कहा कि kelam carrier institute में बच्चों की पढ़ाई के साथ बच्चे संस्कारवान बने व अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढे |


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।