केलम केरियर इंस्टिट्यूट जाँच परामर्श शिविर का हुआ आयोजन


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा, 9 अप्रैल। दिनांक 8 /4/2025 को गंगापुर सिटी के kelam Carrier Institute में जाँच परामर्श शिविर का आयोजन किया गया !! शिविर में समस्त स्कूल स्टाफ व जरूरतमंद बच्चो व उनके माता पिता की भी शिविर में जांच की गई !! शिविर में सभी लोगो ने बढ़चढ़कर भाग लिया जिसमे करीब 100 लोगो की जांच की गई ! शिविर में गंगापुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक श्रीमान अरविंद दाधीच ने सभी मरीजो को निःशुल्क परामर्श दिया !! इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा गंगापुर शहर मंडल अध्यक्ष व डॉ लाल पैथ निदेशक प्रवीण ने शिविर के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ! Kelam Carrier Institute के निदेशक श्रीमती SB kelam मेम ने बताया कि kelam institute हमेशा स्वास्थ के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये समय समय पर इस प्रकार के आयोजित करता रहता है !! इसी क्रम में इंस्टिट्यूट के Managing direcator डॉ सुनील वर्मा ने कहा कि इंस्टिट्यूट की यह पहल सराहनीय है , वर्मा ने कहा कि kelam carrier institute में बच्चों की पढ़ाई के साथ बच्चे संस्कारवान बने व अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढे |

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now