सामुहिक विवाह प्रचार हेतु केनोपी लगाई


कुशलगढ़|बांसवाड़ा में 25.मार्च, समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान मे 30 अप्रैल को प्रस्तावित सामुहिक विवाह के लिये संत एच आर पालीवाल द्वारा 25 मार्च मंगलवार को हिरण मगरी सेक्टर 6 मे स्थित समिति के शिवम शर्मा की ई मित्र की शॉप के सामने प्रात: 11 बजे से सांय 6 बजे तक सामुहिक विवाह के प्रचार प्रसार हेतु केनोपी लगाई गई। समिति के प्रकाश भावसार ने बताया कि केनोपी पर समिति के विष्णु शंकर पालीवाल, रामलाल नकवाल, हीरा भाई चंदानी, विक्रम सिंह, किरण शर्मा ने अपनी सेवायें दी। 26 मार्च को केनोपी प्रात: 10 बजे से सांय: 6 बजे तक गुड़िया ट्रैवल ऑफिस के सामने सूरज पोल चौराहे पर लगाई जायेगी। यह जानकारी समिति के बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी ने दी।


यह भी पढ़ें :  68वीं स्कूली राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के 19वर्ष बालक तथा बालिका के दोनों वर्गों में राजस्थान ने जीते रजत पदक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now