आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया शुभारंभ
पांच करोड रुपये की लागत से 50 बेड का बनेगा आयुर्वेद औषधालय
भरतपुर । आरबीएम चिकित्सालय के पुराने ट्रोमा सेंटर के ऊपर बने प्री-फेब्रिकेटेट वार्ड में आयुर्वेद विभाग द्वारा एक दिवसीय निःशुल्क केरलीय पंचकर्म एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया। इस शिविर में रोगियों का आयुर्वेद, यूनानी एवं अन्य आयुष पद्धतियों द्वारा निःशुल्क इलाज किया गया।
शिविर के शुभारंभ के अवसर पर आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि कई लाइलाज बीमारियों में भारतीय आयुष उपचार पद्धतियां काफी कारगर हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में आयुर्वेद के माध्यम से ही रोगियों को उपचारित किया गया। जिसके लाभकारी परिणाम प्राप्त हुये। उन्होंने बताया कि भारतीय आयुष पद्धतियों में दवाईयों के दुष्परिणाम नहीं होने के वजह से ये पद्धतियां विदेशों में भी लोकप्रिय होने लगी हैं। उन्होंने बताया कि भरतपुर को भी मेडीकल हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने भरतपुर में 50 बेड का आयुष औषधालय शुरु करने के लिये 5 करोड रुपये की स्वीकृति जारी है।
इस अवसर पर टीम अभिषेक द्वारा डॉ. गर्ग का चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अभिषेक जैन, राकेश गोयनका, तरूण जैन, नीरज शर्मा, धीरज जैन आदि शामिल थे। शुभारंभ के अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सृष्टि जैन, आयुर्वेद महाविद्यालय की प्राचार्य रीना खण्डेलवाल, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक इन्दौलिया, डॉ. सुशील पाराशर, डॉ. गिरीश शर्मा, डॉ. ललित व्यास, ब्राह्मण समाज के कौशलेश शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
…