केसरी नंदन अखाड़े माया बनी राजस्थान केसरी
अजमेर के बाँदरवाड़ा कस्बे में श्री सत्यनारायण भगवान मेला समिति द्वारा महिला व पुरुष राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया जिसमें श्री केसरी नंदन व्यायाम शाला( टंकी के बाला जी ) की पहलवान माया माली ने राजस्थान मेला केसरी टाईटल अपने नाम रोशन किया भीलवाड़ा के अंतराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि माया माली का मुकाबला भीलवाड़ा की ही आल इंडिया यूनिवर्सिटी , राष्ट्रीय पदक व पूर्व राजस्थान केसरी विजेता अंकिता वैष्णव को हराकर राजस्थान केसरी का खिताब जीता। समिति द्वारा 11,000 रुपये नकद राशि प्रदान की गई। साथ ही मनीषा ने इसी टाइटल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। व्यायाम शाला की ही पहलवान पायल कुमारी ने राजस्थान कुमारी खिताब में उप विजेता का खिताब अपने नाम किया। व्यायाम शाला के संरक्षक श्री राधेश्याम बहेडीया,अध्यक्ष सुवा लाल जाट, पार्षद धर्मेन्द्र पारीक,सचिव अरुण शर्मा,रतन जाट रेलवे,महेश पांडे,छोटू माली , विष्नु पहलवान,हिम्मत सेन ,रतन गुर्जर आदि सभी ने पहलवानो का व्यायाम शाला पहुंचने पर स्वागत किया।