कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। नगर के गांधी चौक स्थित केशरियानाथ श्वेतांबर जैन मंदिर के प्रतिष्ठा महोत्सव की बारहवीं वर्षगांठ मंगलवार को विविध धार्मिक आयोजनों के साथ हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर समाजजन केसरियानाथ मंदिर पर एकत्रित हुए जहाँ से गाजे बाजे संग मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण के लाभार्थी शैलेश कुमार,संजय कुमार मनीष कुमार सौभाग्यमल लुणावत परिवार के निवास पर पहुंची यहां से मुख्य शिखर की ध्वजा लेकर दादा गुरुदेव राजेन्द्र सूरी गुरु मंदिर की धर्म ध्वजा के लाभार्थी संघवी कमलेश कुमार,दीपेश कुमार,नितेश कुमार हीरालाल कावड़िया परिवार के निवास पर पहुँचे। यहाँ से दोनो ध्वजाओं संग समाजजन केशरियानाथ मंदिर पहुंचे जहा ओम पुण्यहाम…पुण्यहाम… ओम प्रियन्ताम.. प्रियन्ताम… के उच्चारण के साथ खाचरौद से आये विधिकारक पंकज चोपड़ा द्वारा दोनो ध्वजाओ की विशेष पूजा अर्चना करवाने के बाद में दोनों शिखरों पर ध्वजा चढ़ाई गई। शोभायात्रा में लाभार्थी परिवार के सदस्य ध्वजा सिर पर रखकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।इससे पूर्व भगवान की केसर पूजा हुई। इस अवसर पर विधिकारक के सानिध्य में सतराह भेदी पूजन पढ़ाई गयी तथा महा आरती,चैत्यवंदन, शान्ति कलश आदि धार्मिक आयोजन हुए। इस अवसर पर मूर्तीपूजक संघ उपाध्यक्ष रमेशचंद्र गादिया, महामंत्री चंद्रकांत मेहता, ट्रस्टी जयंतीलाल चंडालिया, मुकेश लुणावत, अनिल नाहटा, अशोक श्रीमार, प्रकाश चंडालिया, राजेन्द्र मेहता नवयुवक परिषद अध्यक्ष पंकज लुणावत, उपाध्यक्ष विजय मेहता,शिक्षा मंत्री सुनील धारीवाल,पारस सेठिया,निलेश चंडालिया,पवन गादिया सहित समाजजन मौजूद थे।