सवाई माधोपुर 30 सितम्बर। दशहरा मैदान सवाई माधोपुर स्थित स्टेप बाय स्टेप इंग्लिश स्कूल के कक्षा 10 के पूर्व छात्र केशव मंगल ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 में 89प्रतिशत अंक प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान बनाया।
संस्था प्रधान श्रीमती संध्या सिंघल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए एवं छात्र अभिभावक व सभी गुरुजनों को बधाई देते हुए बताया छात्र ने इस वर्ष भी कक्षा 10 में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए एवं विगत 3 वर्षों से नेशनल लेवल पर आयोजित ओलंपियाड्स में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। इसके साथ ही राज्य स्तरीय विज्ञान मेले की क्विज प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है।
संस्था निदेशक अरविन्द सिंहल ने विज्ञान शिक्षक बुद्धि प्रकाश कीर को एवं बच्चे के अभिभावक और समस्त स्टाफ को बच्चे की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुऐ केशव के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।