केसरीमल खोडणिया बने बडोदिया चातुर्मास समिति अध्यक्ष


बडोदिया में आर्यिका संघ का चातुर्मास

बडोदिया। जैन नोहरे में आयोजित बैठक में केसरीमल खोडणिया बने चातुर्मास समिति अध्यक्ष । समाज के संजय खोडणिया व मुकेश खोडणिया ने बताया परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य भगवान श्री विद्यासागरजी महाराज और आचार्य कल्प विवेकसागर जी महाराज तथा अभिनव आचार्य समय सागरजी महाराज व निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव सुधासागरजी महाराज के मंगल आशीष से आर्यिका मां 105 विज्ञान मति माताजी की महती कृपा वृष्टि बडोदिया जैन समाज पर हुई और उनकी शिष्या उपसंघ आर्यिका 105 सुयशमति माताजी, आर्यिका 105 उदितमति माताजी,आर्यिका 105 रजत मति माताजी का 2024 पावन वर्षायोग धर्म नगरी बड़ोदिया के लिए निश्चित हुआ । समाज के सेठ जीतमल तलाटी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्व सम्मति से जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया को चातुर्मास समिति का अध्यक्ष मनोनित किया । इस दौरान खोडणिया ने कहा कि वर्तमान में भटक रही नई पढी को संभालने तथा श्रमण संस्क्रति की रक्षा करने चातुर्मास जैसे आयोजन नगर में होते है तथा बडोदिया को आर्यिका संघ का चातुर्मास मिला है तो इससे धर्म की प्रभावना बढेगी । संचालन आशिष भैया तलाटी ने किया ।


यह भी पढ़ें :  अग्रवाल महिला मंडल के गणगौर मेला का फागोत्सव की धूम के साथ हुआ समापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now