शाहपुरा, पेसवानी। समृद्धि सेवा संस्थान एनजीओ जयपुर की ओर से आज विश्व जल दिवस के अवसर पर सीतापुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञओं द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा जल बचाने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथी सी. बी.इ.ओ स्कूल एजुकेशन श्री ओम प्रकाश विजय सांगानेर नगर थे। Ngo संस्थान के चेयरपरसन व प्रोफेसर डॉक्टर डी.के. विजय ने किये गये सामाजिक सरोकारों, कार्यों व वर्तमान जल संकट पऱ प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता व विषय विशेषज्ञ चंद्रशेखर पाराशर सेवानिवृत्ति अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक जयपुर ने जल बचाने के संबंध में, तकनीक, नियमों, व भावी चुनौतियों के बारे में बताया। इंजीनियर श्री वी के मोदी तथा डॉ हरगोविंद गौड़ ने पुराने जल प्रबंधन व जल संसाधन विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी। संस्थान की सदस्या श्रीमती सुनीता विजय ने विद्यार्थियों को जल बचाने के लिए शपथ दिलवाई। विद्यालय के प्रिंसिपल पुरुषोत्तम गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त किया गया। जल सेना से सेवा निवृत्त श्री सुरेंद्र सिंह व स्थानीय अध्यापिकाओ के निर्देशन में बालकों ने सामूहिक गीत की प्रस्तुतियाँ दी
मंच संचालन शिक्षिका व कवियित्री पूनम शर्मा अवस्थी ने किया। इस अवसर पऱ कुछ अभिभावको ने भी उपस्थित होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। राष्ट्र के जय घोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।