एमबीडी महाविद्यालय में खादी महोत्सव आयोजित


एमबीडी महाविद्यालय में खादी महोत्सव आयोजित

बांसवाड़ा। कुशलगढ।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। 12 अक्टूबर।  स्व.मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत खादी महोत्सव का आयोजन किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि खादी उत्पादों के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए ‘खादी के बनों आदी’थीम पर खादी महोत्सव का आयोजन किया गया। खादी महोत्सव’ का उद्देश्य खादी और ग्रामोद्योग, हथकरघा, हस्तशिल्प और स्थानीय स्तर पर उत्पादित विभिन्न पारंपरिक और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है। खादी महोत्सव प्रदर्शनी में खादी ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा प्रमाणित कुशलगढ़ क्षेत्रीय समग्र विकास परिषद् खादी भण्डार द्वारा सहयोग करते हुए विद्यार्थियों के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी। विद्यार्थियों ने खादी उत्पादों के प्रक्रिया को साक्षात् देखते हुए खादी उत्पादों के सदैव जीवन में उपयोग करने का संकल्प लिया। खादी उत्पादों पर 31 जनवरी 2024 तक 50 प्रतिशत छूट देय है। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी मोहित चुहाडिया, कन्हैयालाल खांट,डाॅ. योगेश वर्मा,डाॅ. कमलेशकुमार मीना, नरेन्द्र कुमार, माखनसिंह मीना, कैलाशचन्द्र,हिमांशु शाण्डिल्य,प्रविन्द्र कुमार,अनोखीलाल जैन सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्रकुमार देपन ने दी।


यह भी पढ़ें :  राजमेस फैकल्टी मेम्बस हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे, निकाली रैली, किया प्रदर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now