बसपा से खैमकरण व आप से रोहिताश ने किया नामांकन


नामांकन प्रक्रिया का पांचवा दिन, पांच प्रत्याशियों की ओर से सात नामांकन दाखिल

नदबई, ३ नवम्बर।विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पांचवे दिन आप पार्टी से प्रत्याशी रोहिताश चतुर्वेदी व बसपा पार्टी से खैमकरण सिंह तौली ने नामांकन जमा कराया। इससे पहले प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ जयघोष करते हुए ढोल नगाडों के बीच उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां प्रत्याशियों ने रिर्टनिंग अधिकारी सुशीला मीणा को नामांकन जमा कराया। नामांकन दौरान समर्थकों की भीड़ के चलते तहसील परिसर में सुरक्षा के माकूल इंतजाम रहे। नदबई पुलिस सीओ हरीराम मीणा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद रहा। नामंाकन प्रक्रिया के पांचवे दिन तक नदबई विधानसभा चुनाव को लेकर पांच प्रत्याशियों की ओर से नामांकन जमा किए गए। जिसमें खैमकरण तौली ने बसपा व निर्दलीय, रोहिताश चतुर्वेदी ने आप, चतर सिंह सैनी ने राइट टू रिकॉल, टहल सिंह छलिया ने निर्दलीय व सुरजीत सिंह ने दो निर्दलीय नामांकन दाखिल किए।


यह भी पढ़ें :  मां इंदरगढ़ दरबार में भक्तों ने लगाई ढोक, भगवती जागरण करके भंडारे का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now