कलयुगी मां ने नहर के पास झाड़ियों में छिपाया पाप आंसुओं में लिपटी मिली नवजात बच्ची
खाकी तेरे कितने रंग जारी चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी चौकी अंतर्गत सड़वा गांव के समीप नहर के किनारे झाड़ी में एक नवजात बच्ची झोले में पाई गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए झोले में बच्ची को देख पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसरा इलाज के लिए ले गई। लेकिन वहां से बेहतर इलाज के लिए चौकी इंचार्ज शैलेंद्र यादव ने चिल्ड्रन हॉस्पिटल प्रयागराज ले जा कर भर्ती कराया।जारी चौकी इंचार्ज ने जो मानवता की मिसाल पेश की है नवजात शिशु को गोदी में लेकर जो सहानुभूति दिखाते हुए एक मिशाल कायम किया वह काबिले तारीफ है इसीलिए तो कहते हैं कि खाकी तेरे कितने रंग। वहीं दूसरी तरफ कलयुगी मां ने अपने पाप को छुपाते हुए जिस तरह से दूधमुंही बच्ची को झाड़ियां के हवाले कर दिया वह मां के नाम पर एक कलंक और धब्बा है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।