खंडार विधानसभा प्रभारी ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक


सवाई माधोपुर 15 अप्रैल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खंडार की बैठक खंडार विधानसभा के प्रभारी अमित के मुख्य अतिथ्य में तथा कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर की अध्यक्षता एवं ब्लॉक अध्यक्ष खंडार जुगराज चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि एवं खंडार प्रभारी अमित ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बूथ स्तर तक हर कार्यकर्ता को कार्य करना होगा एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ना होगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि दिल्ली में 3 अप्रैल को जिला अध्यक्षों की हुई बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर कार्य करना होगा वर्ष 2025 संगठन को सक्रिय करने का वर्ष है। जिसके अनुसार सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाएगा एवं निष्क्रिय कार्यकर्ता को पद मुक्त किया जाएगा। सभी कार्यकर्ता हमारा गांव हमारा बूथ के तहत प्रत्येक बूथ पर 10 यूथ का चयन करेंगे।
बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामजीलाल गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमेश काकोरिया, जिला महासचिव दीपेंद्र चौधरी, मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, कार्यालय प्रभारी संजय गौतम, जिला कार्यकारिणी के सदस्य लक्ष्मी बैरवा एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष बालेर गजानद बैरवा, बहरावंडा कला अध्यक्ष हुकम सिंह चौधरी, बहरावंडा खुर्द अध्यक्ष राजेश पाली, मोतीलाल बैरवा, हरिमोहन चौधरी, रामावतार मथुरिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now