खण्डार विधायक गोठवाल ने किया क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा

Support us By Sharing

घुश्मेश्वर महादेव मन्दिर में की साफ सफाई

शिवाड़ 20 जनवरी। खंडार विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल विधायक बनने के बाद चैथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र की एक दर्जन पंचायत गांव ढाणियों में प्रथम बार आगमन पर क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी यो द्वारा जुलूस निकाल कर भव्य स्वागत किया।
भाजपा चैथ का बरवाड़ा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने बताया कि शनिवार को क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रथम बार पार्वती नगर, रायपुर, डींग की ढाणी, सोलपुर, बंगला की ढाणी, डीडायच, विजयपुरा, धूमन कला, धूमल खुर्द ग्राम पंचायत, ढाणियों में आगमन पर क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने माला साफा पहना कर डीजे के गीतों पर नाचते गाते जुलूस निकाल कर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि देश में राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को लेकर पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है राम के प्रति लोगों में आस्था होने के कारण 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी लोग गांव शहरों में दीपावली त्यौहार के रूप में मनाएंगे आप सभी लोगों से प्रार्थना है आप सभी लोग दीपावली त्यौहार की तरह इस दिन को मनाए मंदिरों घरों की साफ सफाई कर 22 जनवरी को राम की पूजा अर्चना पाठ सुंदरकांड हनुमान चालीसा राम धुनि कर भजन कीर्तन करें सभी लोग घरों मंदिरों में दीप प्रज्वलित उत्सव उमंग के साथ करें। इस मौके पर गोठवाल ने कहा कि सभी गांवों के विकास कार्यों को में जातिगत भेद भावना से दूर रहते हुए कार्य करूंगा इस अवसर पर ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत करवाया जिस पर विधायक गोठवाल ने सभी लोगों की समस्याओं को सुनकर जल्दी समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी मूलचंद महावर रमेश सैनी पहलाद जाट प्रकाश चंद चंद्र प्रकाश जैन पुखराज गुर्जर महावीर गौतम राम भजन गुर्जर प्रेमचंद सोनी, सुरर्ज्ञान महेंद्र सिंघल घासी माली,सुशील जैन,जगदीश गुर्जर राजाराम गुर्जर मौजीराम गुर्जर सहित अनेक लोगों उपस्थित थे।
अपने दौरे के दौरान खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने घुश्मेश्वर महादेव मंदिर शिवाड़ पहुंचकर पूजा अर्चना कर शिवाड़ महादेव मंदिर में साफ सफाई की। विधायक ने सभी लोगों से आग्रह किया कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर सभी ग्रामवासी अपने पास के मंदिरों तीर्थ स्थलों को 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाकर अपना श्रमदान करें।


Support us By Sharing