जयपुर 16 जनवरी। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर सीकर ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये मौहम्मद याकुब मलकान चैयरमैन, नगर पालिका खण्डेला जिला सीकर को परिवादी को 7 जनवरी को जारी किये गये आवासीय पट्टे की एवज में 13 जनवरी को 50 हजार रूपये बतौर रिश्वत की मांग करने पर 16 जनवरी को परिवादी से 50 हजार रूपये बतौर रिश्वत राशि लेते रंगे हाथांे गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ० रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की सीकर ईकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पूर्व में बनाये गये पट्टे की एवज में आरोपी मौहम्मद याकुब मलकान चौयरमैन, नगरपालिका खण्डेला जिला सीकर द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस-चतुर्थ अनिल कयाल के सुपरवीजन में एसीबी की सीकर ईकाई के उप अधीक्षक पुलिस रवीन्द्र सिंह शेखावत के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर सुभाष मील पुलिस निरीक्षक द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही की गई।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।