खण्डेलवाल समाज की आठ दिवसीय ब्रज चैरासी कोस परिक्रमा यात्रा रवाना


खण्डेलवाल समाज की आठ दिवसीय ब्रज चैरासी कोस परिक्रमा यात्रा रवाना

कामां। कामां कस्बां से खण्डेलवाल समाज के महिला पुरूषों का एक दल आठ दिवसीय ब्रज चैरासी कोस परिक्रमा यात्रा पर रविवार को तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित जगन्नाथ जी मन्दिर व तीर्थराज पर पूजा अर्चना करने के बाद रवाना हुआ।
खण्डेलवाल समाज के खेमराज मातूकी वालो ने बताया कि रविवार को कामां कस्बां से खण्डेलवाल समाज के महिला पुरूषों का एक दल आठ दिवसीय ब्रज चैरासी कोस परिक्रमा यात्रा के लिए तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित जगन्नाथ जी मन्दिर व तीर्थराज पर पूजा अर्चना करने के बाद रवाना हुआ। जहां पर विशवम्बर दयाल गोयल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रा ने रविवार को पहले दिन कामां के विभिन्न धार्मिक व पौराणिक धार्मिक स्थलों व मन्दिरों के दर्शन करने के बाद तीर्थराज विमल कुण्ड पर पडाव डाला।


यह भी पढ़ें :  Bharatpur : जिला कलक्टर ने आरबीएम चिकित्सालय के निर्माणाधीन कार्यों का किया आकस्मिक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now