खांट ने अपने जन्मदिवस पर पौधरोपण किया


बागीदौरा |भारत आदिवासी पार्टी, बागीदौरा के ब्लॉक प्रवक्ता गोविंद खांट ने अपने जन्मदिवस पर फिजूल खर्च व बर्थडे पार्टी को नजरंदाज करते हुए राजकीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में नीम, अमरूद, अशोक और बादाम का पौधारोपण करते हुए उनकी देखभाल व जिम्मेदारी लेते हुए युवाओं एवं आमजन को पर्यावरण संरक्षण की ओर अग्रसर होने का संदेश देते हुए कहा कि किसी भी मांगलिक अवसरों में फिजूल खर्च न कर मानव एवं सामाजिक सेवा के हित में कार्य करने की अपील की। इस अवसर पर वार्डन विजयपाल सिंघाड़ा, गटु भगत, अरमान मछार, सुरेश अड़, रोहित हाड़ा, महेश डामोर, दीपक, राहुल, अश्विन, हर्षित डोडियार एवं चिंटू गरासिया आदि मौजूद रहे। यह जानकारी जिले के पार्टी प्रवक्ता राहुल भूरिया ने दी।


यह भी पढ़ें :  झील पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा पैसे लेने का वीडियो वायरल, मुकदमे में से नाम निकालने के लिए रिश्वत लेने का आरोप
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now