धुलेटा जलाराम बापा मंदिर प्रवेश द्वार का खत मुहूर्त


कुशलगढ|गुजरात के धुलेटा गांव में प्रवेश पर स्व. गणपतराम कालिदास उपाध्याय की स्मृति में आज रविवार श्रावण वद सप्तमी (शीतला सातम)प्रातः 10-00 बजे के शुभ मुहुर्त में सम्पन्न हुआ। खत मुहूर्त समारोह स्व.गणपतराम कालिदास उपाध्याय के पुत्र महेंद्रभाई उपाध्याय, उनकी पुत्री पुष्पाबेन त्रिवेदी तथा ग्राम जन प्रतिनिधि रतनसिंह सिसोदिया द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम नेता मनोजभाई उपाध्याय,रामसिंह सिसोदिया,धुलेटा गांव के सरपंच राखीबेन, मुकेशसिह सिसोदिया तखतसिंह सिसोदिया एडवोकेट सचिनभाई उपाध्याय रवींद्रभाई उपाध्याय शेतानसिंह सिसोदिया और बड़ी संख्या में लोग इस समारोह में अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। धुलेटा जलाराम बापा मंदिर के पुजारी ने पूजा समारोह संपन्न कराया। जलाराम बापा के धुलेटा गांव के प्रवेश द्वार बनने पर सभी ग्रामवासियों ने स्वागत किया और हर्ष व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें :  मातृभाषा गौरव जागरण पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now