खटीक समाज ने निकाली भव्य कावड़ शोभायात्रा


खटीक समाज के शहर अध्यक्ष रमेश खोईवाल के नेतृत्व मे कावड़ यात्रा का किया स्वागत

भीलवाडा। खटीक समाज की महिलाओं द्वारा प्रथम बार धूमधाम से कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में महिलाएं पूर्ण अनुशासन से डीजे पर हर्षोल्लास से नाचती गाती हुई धार्मिक भावना के साथ चल रही थी। कावड़ यात्रा रेखा डिडवानिया के नेतृत्व तथा समाज के चंदकरण खोईवाल, ओमप्रकाश चावला, बंशी लाल पटेल, जीपी खटीक आदि के सानिध्य के प्रारंभ हुई। डीजे की धुन पर मधुर भजनों पर नाचते गाते हुए यात्रा बगता बाबा प्रांगण से प्रारंभ होकर तिलक नगर होती हुई हरणी महादेव पहुंची। कावड़ यात्रा का भीलवाड़ा खटीक समाज के नवनिर्वाचित शहर अध्यक्ष रमेश खोईवाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंबालाल पटेल ने स्वागत किया।


यह भी पढ़ें :  लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now