कुशलगढ़| श्याम मित्र मंडल द्वारा गुरुवार की रात्रि को टिमेड़ा बस स्टैंड पर खाटू श्याम भजन की धूम मची जो सुबह प्राप्त 5:00 बजे तक चली गायक कलाकार गोकुल शर्मा द्वारा एक से एक सांवरिया सेठ पर भजन की धूम मचा दी जिससे महिला पुरुष और बच्चे नाचे ने झूम उठे गोकुल शर्मा ने मारवाड़ी गीत में एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति गोकुल शर्मा के पूर्व गायिका माया चौहान निकिता सिंधारे बबलू राजस्थानी जीतू धौरा आदि कलाकारों द्वारा खाटू श्याम जी पर भजनों की धूम मचा दी भजन संध्या में खाटू श्याम जी पर गाड़ी बंगला सब तेरे तू सब का बाप जैसे भजनों पर लोग नाचते गाते और तालियां बजाते हुए झूमते रहे मैं श्याम मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं बनाई रखी और प्रसादी में दूध चाय और फरियालि खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों ने भजन संध्या का आनंद लिया। पुलिस प्रशासन की ओर से भी पुलिस का भारी बंदोबस्त जाप्ता तैनात था श्याम मित्र मंडल के पारस बारोडिया हर्षवर्धन पंड्या विशाल प्रजापत राहुल प्रजापत लकी विशाल हरेंद्र राठौर पिंटू राठौर दीपक देवेंद्र जोशी सुनील राठौर वीरू राठौर सहित कई कार्यकर्ताओं ने सभी गायक कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया।