हलैना का खाटू श्याम मंदिर आस्था से भरपूर


भरतपुर के कस्बा हलैना का खाटू श्याम बाबा का मंदिर आस्था से भरपूर है। यहां कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी को मेला भरता है तथा आए दिन भजन संध्या एव अन्य धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं । जिसमें सर्व धर्म और समाज के लोग शामिल होते हैं और लोगों में एकता,अखंडता,भाईचारा और प्रेम की भावना झलकती है। यहां उत्तर प्रदेश,बिहार,झारखंड,मध्य प्रदेश, उत्तराखंड ,नेपाल, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से राजस्थान की सीकर जिले के श्री खाटूश्याम धाम को जाने वाली पदयात्रा का रात्रि ठहराव होता है। कभी-कभी यहां से बाइक, वाहन और दंडवत यात्रा भी गुजराती है जिनका क्षेत्र के श्याम भक्त स्वागत एव सत्कार करते हैं। साल में एक बार विशाल मेला लगता है और इस मंदिर की स्थापना दिवस पर 7 से 11 दिन तक के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। श्रीश्याम भक्त मंडल की सेवक ओमप्रकाश गुप्ता ,वासुदेव प्रसाद गोयल ने बतायाकि कस्बा वं अन्य स्थान के श्याम भक्तों की सहयोग से साल 2023 में श्री खाटू श्याम मंदिर का निर्माण हुआ। मंदिर पर होनेवाले कार्यक्रमों में अशोक गर्ग वैर वाला,अशोक दवावाला, रवि गुप्ता, पंडित रामकुमार,हरिओम देशवाल, विष्णु मित्तल,भूपसिंह फौजदार आदि सहित भुसावर, वैर, हंतरा ,अरोदा,लखनपुर, मई, भरतपुर,नदबई, सरसैना, खेरली गंज, महवा आदि स्थान की श्याम सखा मंडलों का विशेष सहयोग रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now