खाटू श्याम सेवा समिति ने मनाया फागोत्सव, देर शाम भजन संध्या का आयोजन
नदबई कस्बे में खाटूश्याम सेवा समिति सदस्यों ने फागोत्सव मनाते हुए मुख्य बाजार में शोभायात्रा निकाली। जिसमें आकर्षक झांकियों के बीच फूलों के रथ पर विराजमान खाटू श्याम की झांकी निकाली गई। शोभायात्रा में बैण्ड-बाजे के बीच श्रद्वालू भक्तिधुन पर थिरकते हुए तो खाटू श्याम के जयघोष के बीच रंग व गुलाल उडाते हुए चल रहे। दूसरी ओर मुख्य बाजार में जगह-जगह श्रद्वालुओं ने पुष्पवर्षा करते हुए फागोत्सव मनाया। इससे पहले कुम्हेर रोड स्थित खाटू श्याम मन्दिर पर विधिवत पूजा अर्चना करते हुए शोभायात्रा का शुभारम्भ हुआ। जो कि, कुम्हेर रोड, मुख्य बाजार, नगर रोड, उपाध्याय पाडा, बाईपास होते हुए वापिस खाटू श्याम मन्दिर पर पहुंची। जहां, विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हुए श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। उधर, देर शाम कुम्हेर रोड स्थित खाटू श्याम मन्दिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।