सवाई माधोपुर |नव संवत्सर आयोजन समिति ने हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के आगमन पर प्रात:5:00 बजे से खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर से सदर बाजार श्री जगत शिरोमणि मंदिर, नगर पालिका चौराहा होते हुए प्रभात फेरी निकालकर हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन कर सभी धर्म प्रेमियों के तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया गया नव संवत्सर आयोजन समिति के प्रखंड संयोजक हेमराज दीक्षित ने नववर्ष के बारे में बौद्धिक दिया प्रभात फेरी में महेंद्र गोयल, योगेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, घनश्याम माली रतनलाल मीना, ओम प्रकाश डगोरिया, कमलेश मीणा, अमर सिंह पूर्वीया, तुलसीराम माली, गोविंद भदोरिया, शिवराज पाटीदार, जयप्रकाश सैन, दीपक मंगल, श्योजी माली, दर्शील दीक्षित, सुनील सैनी आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्री राम के जयकारो से कार्यक्रम समापन किया|

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।