नव संवत्सर पर खेड़ापति बड़े बालाजी से प्रभात फेरी निकाली


सवाई माधोपुर |नव संवत्सर आयोजन समिति ने हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 के आगमन पर प्रात:5:00 बजे से खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर से सदर बाजार श्री जगत शिरोमणि मंदिर, नगर पालिका चौराहा होते हुए प्रभात फेरी निकालकर हिंदू नव वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया सामूहिक हनुमान चालीसा का पठन कर सभी धर्म प्रेमियों के तिलक लगाकर प्रसाद वितरण किया गया नव संवत्सर आयोजन समिति के प्रखंड संयोजक हेमराज दीक्षित ने नववर्ष के बारे में बौद्धिक दिया प्रभात फेरी में महेंद्र गोयल, योगेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, घनश्याम माली रतनलाल मीना, ओम प्रकाश डगोरिया, कमलेश मीणा, अमर सिंह पूर्वीया, तुलसीराम माली, गोविंद भदोरिया, शिवराज पाटीदार, जयप्रकाश सैन, दीपक मंगल, श्योजी माली, दर्शील दीक्षित, सुनील सैनी आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्री राम के जयकारो से कार्यक्रम समापन किया|


यह भी पढ़ें :  भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने पर खुशी की लहर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now