खींची बने खो खो वर्ल्ड कप के राजस्थान प्रचारक


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी तक होने जा रहे खो खो के पहले विश्व कप मैं राजस्थान खो खो संघ के सचिव डॉ सैय्यद असगर अली के निर्देशानुसार व जिला खो खो संघ भीलवाड़ा के अध्यक्ष रामपाल चौधरी व सचिव मायाकांत शर्मा की अनुशंसा पर दीपक खींची को राजस्थान के मुख्य प्रचारक के रूप में नियुक्ति की। वही कोच केसर सिंह बल्ला ने बताया कि खींची शारीरिक शिक्षक पद पर चित्तौड़गढ़ जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय श्योपुरिया में कार्यरत है खींची खो खो के एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे है। साथ ही जिला खो खो संघ में निर्णायक के रूप में अपनी भूमिका निभाते हैं खींची की इस नियुक्ति पर जिला खो खो संघ भीलवाड़ा के सभी सदस्यों व खिलाड़ियों व शारीरिक शिक्षको ने बधाई देते हुए खुशी जताई।


यह भी पढ़ें :  नवाचार के माध्यम से प्राचीन ज्ञान को वर्तमान पीढी की शब्दावली में प्रस्तुत करना ही संगोष्ठी की सार्थकता- हनुमान सिंह राठौड़
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now