जाड़ोंल, बांसवाड़ा, अरुण जोशी। 27 अप्रैल, समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति उदयपुर के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे सर्व पितरों की शांति हेतु खीर का भंडारा 27 अप्रैल अमावस्या को सांय 6 बजे आदि गोड समाज का नोहरा, ही. म. सेक्टर 5 मे रखा गया। जिसमें कई भक्तों ने आ कर खीर भंडारे का आनंद उठाया। खीर भंडारे मे समिति के महर्षि सारस्वत, विष्णु शंकर पालीवाल, राम लाल नकवाल, प्रेम लता पालीवाल, खुशबु पालीवाल, खुशवंत पालीवाल, कनिष्क पालीवाल, प्रमोद वीरवाल, मधुकर पालीवाल, हीरा भाई चंदानी, अर्जुन रंगवानी, महेंद्र ग़मेती, उर्मिला ग़मेती व रणधीर मिश्रा ने आदि ने भाग लिया। उक्त जानकारी समिति के बांसवाड़ा प्रभारी नवनीत त्रिवेदी ने दी।