खेलो इण्डिया कबड्डी विजेता टीम को मिलेगा एक लाख रूपए व शील्ड

Support us By Sharing

खेलो इण्डिया कबड्डी विजेता टीम को मिलेगा एक लाख रूपए व शील्ड

-आवेदन की तिथि 5 अगस्त

-उप विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरूस्कार

– भरतपुर विधानसभा स्तर कबड्डी प्रतियोगिता-2023

भरतपुर-(पीडी शर्मा)-खेलो इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय चरण में खेलो इण्डिया के संयोजक यश अग्रवाल एवं उनकी टीम के सानिध्यं में भरतपुर विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता-2023 का आयोजन होगा।जिसकी तैयारियां जारी है और एक दर्जन से अधिक कबड्डी टीमें आवदेन जमा करा चुकी है। अब आवेदन की तिथि 24 जुलाई से बढा कर अन्तिम तिथि 5 अगस्त कर दी गई। कबड्डी विजेता टीम को एक लाख रूपए व शील्ड तथा उप विजेता टीम को 51 हजार रूपए व शील्ड पुरूस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता में नगर निगम भरतपुर के समस्त वार्ड एक से वार्ड 65 तक एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों की कबड्डी टीमे भाग लेगी। खेलो इण्डिया कार्यक्रम के संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलकूदों को बढावा देने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में छुपी खेल प्रतिभाओं को तलाशना तथा युवाओं की भावनाओं को मद्देनजर रख देश में खेलो इण्डिया कार्यक्रम की शुरूआत की है, जो देश की राजधानी सहित अनेक राज्यों में आयोजित हो रही है। उन्होने बताया कि खेलो इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम चरण में 6 जून 2023 से 18 जून 2023 तक भरतपुर विधानसभा स्तरीय टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रथम चरण की टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता की सफलता के बाद खेलो इण्डिया संसदीय भरतपुर क्षेत्र की कोर कमेटी ने द्वितीय चरण में भरतपुर विधानसभा स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया और प्रतियोगिता की प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो गई। आवेदन की अन्तिम तिथि 24 जुलाई से बढा कर 5 अगस्त 2023 कर दी गई है। साथ ही पुरूस्कार की राशि में बढोत्तरी कर 51 हजार रूपए से एक लाख रूपए कर दी गई है। अब कबड्डी विजेता टीम को एक लाख रूपए व खेलो इण्डिया शील्ड तथा उप विजेता टीम को 51 हजार रूपए व खेलो इण्डिया शील्ड पुरूस्कार में दिया जाऐगा। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाली करीब 15 टीमों के आवेदन जमा हो चुके है और आवेदन प्रक्रिया जारी है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें खिलाडियों का चयन करने के बाद टीम की सूची रनजीत नगर बी-1 स्थित खेलो इण्डिया कार्यलय पर दोपहर 10 बजे से सायं 4 बजे तक जमा करा सकते है। टीम का चयन कमेटी में नगर निगम के वार्ड पार्षद, ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच व पंच, टीमों के कप्तान आदि के लैटर पैड के माध्यम से होगा। टीम आवेदन के साथ प्रत्येक खिलाडी की फोटो, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना होगा। उन्होने बताया प्रारम्भिक और क्वाटर फाइनल के मुकाबले ग्राम पंचायत तथा नगर निगम के वार्ड स्तर पर होंगे, जबकि सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला भरतपुर शहर में होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की पारदर्षिता एंव ईमानदारी कायम रखने के लिए रिटायर्ड पीटीआई,कबड्डी विषेषज्ञ तथा ग्राम पंचायतों एंव नगर निगम वार्ड चयन कमेंटी के समक्ष और माध्यम से प्रतियोगिताए होंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली समस्त कबड्डी टीमे अपना अभ्यास जारी रखे और टीम का चयन कर समय से पहले अपना आवेदन जमा कराए। उन्होने बताया कि शहर एवं गांवों के खेल मैदानों पर बरसात का जल भराव होने के कारण मैच शुरू नही सकते,मैदान के सूखते ही जल्द मैच शुरू हो जाऐंगे। कोर कमेटी के सदस्य खेल मैदानों का चयन कर रही है, पहला मैदान सेवर में चयन किया गया है, शेष मैदानों के चयन की प्रक्रिया जारी है। उन्होने बताया कि कोर कमेटी एवं यश अग्रवाल की टीम सहित कबड्डी विषेषज्ञ 20 जुलाई से कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे हुए है,जो पम्पलेट, अखबार,चैनल के माध्यम एवं व्यक्तिगत ग्राम पंचायत मुख्यालय,गांव-गांव एवं वार्ड-वार्ड जा कर कबड्डी खिलाडी और टीमों से सम्पर्क कर रहे है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *