खेमराज जागिड़ बने अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाअध्यक्ष


सवाई माधोपुर, 21 अप्रैल। पंकज शर्मा। जिला मुख्यालय के खेरदा स्थित विश्वकर्मा आश्रम पर अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण महासभा के चुनाव संपन्न हुए।जिसमें खेमराज जागिड़ सेवानिवृत्त प्रबंधक IOCL सूरवाल वाले अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष ने 19 मतों से विजय प्राप्त की। जानकारी के अनुसार दिनांक 20 अप्रैल 2025 को अखिल भारतीय जागिड़ ब्राह्मण महासभा का मतदान हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए खेमराज जागिड़, चिरंजीलाल जागिड़ और खेमराज जागिड़ ने चुनाव मैदान थे। जिसमें चिरंजीलाल को 448 मत, ओमप्रकाश को 3 मत ओर खेमराज जागिड़ को 467 मत मिले जिसके बाद नियमानुसार मतगणना हुई जिसमें खेमराज जागिड़ को 19 मतों से विजय घोषित किया गया। जिसके बाद जागिड़ समाज के वरिष्ठ नेताओं ओर पदाधिकारियों ने खेमराज जागिड़ का माला पहना कर ओर मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now