तूफान से बिजली पोल व तार टूटने से पयेजल सप्लाई ठप
खिरनी 27 मई। नगरपालिका क्षेत्र में तूफान से बिजली पोल व तार टूटने के कारण शनिवार को पेयजल सप्लाई ठप रही। जिससे उपभोक्ताओं को दूर दराज के हैण्डपम्पों से पानी लाना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को तो निगम द्वारा जैसे तैसे करके बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी गई थी। लेकिन शनिवार को दिन भर बिजली पोल लगाने व मैन्टीनेंस कार्य के चलते दिनभर बिजली सप्लाई बंद रही। जिससे पूरे दिन लधु कुटीर उद्योग धंधे जैसे आटा चक्की, तेल मिल, वैल्डिंग की दुकानें आदि बंद रही। वहीं थ्री फेज लाईन बंद रहने के कारण पेयजल सप्लाई भी ठप रही जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हुई।
कस्बा क्षेत्र के आसपास के गांवों में गुरूवार को आए तूफान से कई किसानों के खेतों में लगी सोलर प्लेटें उड़कर क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे किसानों को लाखों रूपये का नुकसान हो गया।
लोकेश शर्मा ने बताया कि हिन्दुपुरा गांव में रामसहाय बैरवा, हरिनारायण योगी, सत्यानारायण गुर्जर सहित खिरनी में भोम सिंह राजावत के खेतों में लगी सोलर उर्जा की प्लेटें उडकर दूर जाकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे उन्हे काफी नुकसान हो गया। वहीं डिडवाड़ी गांव में रामसिंह मीणा के छप्पर पोस में बंधी दो दुधारू बकरियां छप्पर पोस उड़कर गिरने से मर गई।