खिरनी 23 मई। पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय खिरनी की छात्रा फराना बानो ने आर्ट्स संकाय में 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र और माता पिता का नाम रोशन किया है।
इस मौके पर छात्रा और परिवारजनों को शुभचिंतको से लगातार शुभकामनाएं मिल रही। फराना ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरु एवं परिजनों को दिया है

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।