साईबर ठगी के पाँच हजार के इनामी बदमाश को खो पुलिस ने किया गिरफ्तार

Support us By Sharing

डीग जिले की खोह थाना ने साइबर ठगी के 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर मेवात इलाके के थानों में कई मामले दर्ज हैं। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा तो पहाड़ से गड्ढे में गिर गया। जिससे उसके पैर में चोट आई। पुलिस ने साइबर ठग को अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

थाना अधिकारी विशंभर सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को साइबर ठगी के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा गया था। नाबालिग से पता लगा कि इसमें हामिद निवासी रुंध खोह जिला डीग साइबर ठगी करता है। 1 जुलाई को नाकाबंदी के दौरान हयातपुर गांव की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिए। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर पहाड़ों की तरफ भागने लगा।आरोपी का पुलिसकर्मियों ने पीछा किया। भागते समय आरोपी ऊंचे पहाड़ से एक गड्ढे में गिर गया। जिसके दाहिने पैर में चोट लगी। पुलिस ने व्यक्ति को गड्ढे से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसने अपने नाम वारिस आरोपी पर 5 हजार का इनाम घोषित है। आरोपी पर मेवात इलाके में साइबर ठगी के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।


Support us By Sharing