खोडणिया दशा हुमड जैन समाज के प्रतिनिधि नियुक्त


बडोदिया: जीवदया प्रेमी केसरीमल खोडणिया केशुभाई को अठारह हजार दशा हुमड दिगम्बर जैन समाज के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किए गए । समाज प्रवक्ता‍ ने बताया कि हुमडपुरम सागवाडा में 16 व 17 नवम्बर को हुमड समाज की नवीन कार्यकारीणी के चुनाव होने जा रहे है जिसमें 72 गांवो के जैन समाज के प्रत्येक गांव से प्रतिनिधि के रूप में भेजा जाता है उसमें बडोदिया दिगम्बर जैन समाज से केसरीमल खोडणिया को प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया। श्री समाज के इस महा सम्मेलन में श्री अठारह हजार दशा हुमडजी साढे बारह मंदिर बंदीजी एवं चौखला संबधी दिगम्बर जैन समाज द्वारा अध्यक्ष का चयन किया जाएगा । बडोदिया में आयोजित सम्‍मान कार्यक्रम में आर्यिका सुयशमति माताजी, आर्यिका उदितमति माताजी व आर्यिका रजतमति माताजी के सानिध्य में खोडणिया का सम्मान किया गया। समाज के मिठालाल खोडणिया पोपटलाल खोडणिया लक्ष्मीलाल खोडणिया महिपाल खोडणिया बसंतलाल खोडणिया धनपाल खोडणिया राजकुमार खोडणिया व समाजजनों ने तीलक लगा साफा पहना केसरीमल खोडणिया का सम्मान किया ।


यह भी पढ़ें :  नगर में पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकार संघ ने एडिशनल एसपी को सौपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now